किशोरी स्विमर से प्रशिक्षक करता था अश्लील हरकत Swimming Federation of India (SFI) sacks swimming coach over molestation video
Administrator
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसने प्रशिक्षक-शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर दिया है. यह वीडियो देखने के बाद आप अपने बच्चों को किसी अपरिचित व्यक्ति तो दूर किसी कोच के साथ भी अकेला नहीं छोड़ेंगे. इस वीडियो में स्विमिंग प्रशिक्षक सुरजीत गांगुली अपनी 15 साल की स्विमिंग स्टुडेंट के साथ शर्मनाक हरकत कर रहा है. पीड़िता पश्चिम बंगाल के बाली की रहने वाली है. वह राष्ट्रीय स्तर की तैराक है. स्विमिंग कोच पर लगा यौन शोषण का आरोप, खेल मंत्री ने बर्खास्त कर दिया कार्रवाई का भरोसा