उनकी वापसी से पहले के कुछ घंटे संशय से भरे रहे. कुछ समय नहीं आ रहा था कि आखिरकार पाकिस्तान कमांडर अभिनंदन (Video of Abhinandan) की वापसी कराने में इतना विलंब क्यों कर रहा है. पाकिस्तान ने अभिनंदन (Abhinandan Varthaman Propaganda Video) को भारत को सौंपने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया. माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने इस वीडियो को जबरन रिकॉर्ड करवाया है. इसकी पुष्टि वीडियो में दिखे कई कट्स से होती है. सोशल मीडिया पर वायरल करीब 1.23 सेकेंट के वीडियो में तकरीबन 15 से 17 कट हैं, जो इस बात के संकेत देते हैं कि पाकिस्तानी ने अपने अनुरूप माहौल बनवाने के लिए इस वीडियो को रिकॉर्ड करवाया है और इसमें काट-छांट की है...
https://khabar.ndtv.com/