वीडियो वायरल होने के बाद लोग DTC के मजे लेने लगे और वहीं दूसरी संस्थाओं ने इस गैर जिम्मेदाराना हरकत करार देते हुए इन पर एक्शन लेने की मांग की। DTC ने तुरंत एक्शन लेते हुए ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया। DTC की तरफ से कहा गया है कि यह सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग होने के साथ साथ पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन की छवि धूमिल करने का प्रयास है।
DTC बस में मार्शल ने किया ऐसा काम कि वीडियो हो गया वायरल DTC conductor suspended for TikTok in bus